नंदीग्राम में राममंदिर निर्माण का हुआ शुभारंभ, शुभेंदु ने रखी आधारशिला

राज्य में रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी मनायी गयी. कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | April 7, 2025 1:11 AM

राज्यभर में सर्वत्र शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए रामनवमी के आयोजनप्रतिनिधि, हल्दिया/कोलकाता राज्य में रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी मनायी गयी. कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है. राज्य में रामनवमी पर करीब 2500 शोभायात्राएं निकलीं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को रामनवमी के अवसर पर पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में राम मंदिर की आधारशिला रखी. इसके बाद उन्होंने इस महीने के अंत में दीघा में जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन वाले दिन कांथी में वृहद हिंदू सम्मेलन करने का एलान किया. अधिकारी नंदीग्राम से भाजपा के विधायक हैं. यह वह स्थान है, जहां 2007 में वाममोर्चा शासन के दौरान तृणमूल कांग्रेस ने भूमि अधिग्रहण के खिलाफ लंबे समय तक आंदोलन किया था. राम मंदिर की आधारशिला सोनाचूड़ा गांव में रखी गयी, जहां छह जनवरी, 2007 को भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे कम से कम सात लोगों की मौत उपद्रवियों की गोलीबारी से हो गयी थी. भगवा कपड़ा पहने अधिकारी ने समर्थकों और श्रद्धालुओं की ओर से लगाये जा रहे ‘जय श्री राम’ के नारों के बीच नंदीग्राम के सोनाचूड़ा में राम मंदिर की नींव रखी. इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता रामनवमी शोभायात्रा का नेतृत्व करते हुए सोनाचूड़ा स्थित शहीद मीनार से प्रस्तावित मंदिर स्थल पर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस महीने के अंत में पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा में जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन करेंगी. इधर, नंदीग्राम में मंदिर की आधारशिला रखने के बाद श्री अधिकारी ने कहा कि ‘अक्षय तृतीया के अवसर पर यानी 30 अप्रैल को जब दीघा में जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन होगा, तब कांथी में एक लाख हिंदू समावेश निकालेंगे. यह समावेश ‘फर्जी हिंदुओं’ के विरुद्ध होगा. उन्होंने कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से कहा: हम शांतिप्रिय लोग हैं. हम कभी भी ऐसा कुछ नहीं करेंगे, जो कानून तोड़ने के बराबर हो. भक्तगण भगवान राम की पूजा और भक्ति गीतों में मगन हैं. हजारों वर्षों से रामनवमी मनाने का यह पारंपरिक तरीका रहा है. उधर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) जावेद शमीम ने कहा कि शोभायात्रा के दौरान हथियार लेकर निकले लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया: राज्य में स्थिति शांतिपूर्ण रही और कानून-व्यवस्था को बाधित करने वाली एक भी घटना नहीं हुई. शमीम ने कहा: जहां लोगों को हथियारों के साथ देखा गया है, उन मामलों में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. हम सीसीटीवी फुटेज से जांच करेंगे और फिर कार्रवाई पर फैसला लेंगे. शमीम ने कहा कि राज्य भर में सुरक्षाबल की अतिरिक्त तैनाती अगले 24 घंटों तक जारी रहेगी तथा उसके बाद सुरक्षाकर्मी केवल उन्हीं जिलों में तैनात रहेंगे जहां शोभायात्राएं निकाली जानी हैं.उन्होंने कहा, ‘यह स्थिति पर निर्भर करता है, लेकिन जिन जिलों में रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जायेंगी वहां 12 अप्रैल तक सुरक्षाबल तैनात रहेंगे.’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है