बंगाल चुनाव 2026 से पहले एसआईआर हियरिंग के बीच कांग्रेस ने भी कोलकाता में शक्ति प्रदर्शन किया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ बंगाल) के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की, तो वे बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ गये. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पार्टी के नेताओं ने ममता बनर्जी पर भी आरोप लगाये. कहा कि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा को बंगाल में अपनी जमीन तैयार करने का मौका दिया.
एसआईआर के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, बैरिकेडिंग तोड़कर सीईओ बंगाल के ऑफिस की ओर बढ़े कार्यकर्ता
Congress Protest Against SIR: पश्चिम बंगाल में एसआईआर की प्रक्रिया के विरोध में अब कांग्रेस पार्टी भी सड़क पर उतर आयी है. पार्टी ने बंगाल के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर (सीईओ) के कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर बढ़ने से रोका, तो उन्होंने बैरिकेड को तोड़ दिया और आगे बढ़ गये.

कोलकाता में एसआईआर के विरोध में प्रदर्शन कर रही कांग्रेस नेता बैरिकेड पर चढ़ गयी. फोटो : एएनआई