शाहनूर के खिलाफ इडी व सीबीआइ में दर्ज करायी शिकायत
उन्होंने कहा कि शाहनूर इस समय करोड़ों रुपये का मालिक है. उसका साम्राज्य बशीरहाट दक्षिण विधानसभा क्षेत्र तक फैला हुआ है.
बशीरहाट. भाजपा नेता अभिजीत दास उर्फ बॉबी ने तृणमूल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव और उत्तर 24 परगना जिला परिषद के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष शाहनूर मंडल पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शाहनूर इस समय करोड़ों रुपये का मालिक है. उसका साम्राज्य बशीरहाट दक्षिण विधानसभा क्षेत्र तक फैला हुआ है. आरोप लगाया कि ज़मीन हड़पने से लेकर सरकारी टेंडरों में दलाली, किसानों के मंडी सिंडिकेट से लेकर कालाबाज़ारी तक सब कुछ संगठित तरीके से चल रहे हैं. शेख शाहजहां की तरह शाहनूर मंडल बशीरहाट दक्षिण विधानसभा में अघोषित शासक बन गया है. उन्होंने इडी और सीबीआइ में शिकायत दर्ज करायी गयी है. उन्होंने दावा किया कि अगर तुरंत जांच शुरू नहीं की गयी तो स्थिति और भी ख़तरनाक हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
