लोकसभा में अमर्यादित आचरण होने की शिकायत की

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को दो पत्र लिखकर बुधवार को तीन विधेयकों को पेश करने के दौरान सदन में अमर्यादित आचरण किये जाने की शिकायत की है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 22, 2025 2:10 AM

तृणमूल सांसदों ने ओम बिरला को लिखा पत्र

एजेंसियां, कोलकाता/नयी दिल्लीतृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को दो पत्र लिखकर बुधवार को तीन विधेयकों को पेश करने के दौरान सदन में अमर्यादित आचरण किये जाने की शिकायत की है. इन विधेयकों में प्रधानमंत्री, मंत्रियों और राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को गंभीर आपराधिक आरोपों में गिरफ्तारी के बाद 30 दिन तक लगातार हिरासत में रखे जाने पर पद से हटाने का प्रावधान है. तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, पार्टी सांसदों ने गुरुवार की सुबह संविधान सदन स्थित अपने कार्यालय में बैठक की और विधेयकों को पेश किए जाने के दौरान सदन में मौजूद लोकसभा सदस्यों की सराहना की. तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘‘सुबह सभी टीएमसी सांसदों की हमारे पार्टी कार्यालय में बैठक हुई और हमने लोकसभा में मौजूद अपने सांसदों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी.’’तृणमूल नेता के अनुसार, इस घटना को लेकर बिरला को दो पत्र भेजे गए हैं, एक सांसद मिताली बाग द्वारा तथा दूसरा महुआ मोइत्रा और शताब्दी रॉय द्वारा. पार्टी ने यह भी आरोप लगाया है कि उनके सांसद अबू ताहिर खान, जो अस्वस्थ हैं, के साथ ‘धक्कामुक्की’ की गयी.

बुधवार को सदन में कुछ सदस्यों को गृह मंत्री के सामने कागज फाड़कर फेंकते हुए देखा गया था. शाह ने विपक्ष के विरोध और हंगामे के बीच सदन में ‘संविधान (130वां संशोधन) विधेयक, 2025’, ‘संघ राज्य क्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक, 2025’ और ‘जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025’ पेश किये थे. बाद में, उनके प्रस्ताव पर सदन ने तीनों विधेयकों को संसद की संयुक्त समिति को भेजने का निर्णय लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है