अभया की बरसी पर श्रद्धांजलि नहीं दे सके सहकर्मी

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पिछले साल आज ही के दिन (8 अगस्त की मध्य रात्रि) दुष्कर्म और हत्या का शिकार हुई अभया की याद में शनिवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 10, 2025 2:01 AM

संवाददाता, कोलकाता

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पिछले साल आज ही के दिन (8 अगस्त की मध्य रात्रि) दुष्कर्म और हत्या का शिकार हुई अभया की याद में शनिवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने शाम छह बजे अस्पताल परिसर में स्थापित प्रतिमा ””क्राई ऑफ द ऑवर”” पर श्रद्धांजलि देने की घोषणा की थी. इस कार्यक्रम में जूनियर और सीनियर डॉक्टरों के साथ-साथ आम लोग भी शामिल हुए.

शाम पांच बजे श्यामबाजार क्रॉसिंग से आरजी कर मेडिकल कॉलेज तक एक रैली निकाली गयी, लेकिन पुलिस ने इसे अस्पताल परिसर में घुसने नहीं दिया. अस्पताल के दोनों मुख्य गेट पूरी तरह से बंद कर दिये गये थे और वहां सीआइएसएफ और कोलकाता पुलिस तैनात थी. मरीजों और उनके परिजनों को भी कड़ी जांच के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा था. इस वजह से अभया के सहकर्मी और दोस्त उसे श्रद्धांजलि नहीं दे पाये. ””अभया मंच”” के सदस्यों को भी रोका गया. काफी बातचीत और बहस के बाद पुलिस ने 20 लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल को ही अंदर जाने की अनुमति दी.

इस प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेज परिसर में प्रिंसिपल कार्यालय के सामने स्थापित ””क्राई ऑफ द ऑवर”” प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. ””अभया मंच”” के एक सदस्य ने इस घटना पर रोष जताते हुए कहा कि हम अपनी बेटी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाने आये थे, लेकिन हमें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा.

यह अस्पताल अब आम लोगों और डॉक्टरों के लिए नहीं रहा. वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट के सदस्य डॉ अनिकेत महता ने बताया कि पुलिस और सीआइएसएफ ने एक घंटे तक उन्हें रोके रखा, जिसके बाद 20 सदस्यों को अंदर जाने दिया गया. ””क्राई ऑफ द ऑवर”” प्रतिमा में एक महिला को रोते हुए दर्शाया गया है, जो अभया के जीवन के अंतिम क्षणों की पीड़ा को व्यक्त करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है