दत्तोपुकुर स्टेशन पर महिला यात्री को गंदे इशारे करने पर सहयात्रियों ने कर दी आरोपी की पिटायी

ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने आरोपी युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया. उन्होंने उसे एक खंभे से बांधकर बुरी तरह पीटा.

By GANESH MAHTO | December 3, 2025 12:38 AM

बारासात. डाउन दत्तपुकुर लोकल शाम 5:37 बजे रवाना होने वाली थी तभी एक युवक की अजीब हरकतों ने लोगों का ध्यान खीचा. ट्रेन में सवार एक युवक महिलाओं की तरफ गंदे इशारे कर रहा था. महिला यात्रियों ने बताया कि युवक इतने पर ही नहीं रुका और वह सरेआम महिला पैसेंजर्स के सामने अत्यंत आपत्तिजनक हरकत करने लगा.ऐसा करता देख अन्य यात्रियों का गुस्सा फुट पड़ा. ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने आरोपी युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया. उन्होंने उसे एक खंभे से बांधकर बुरी तरह पीटा. खबर मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची. किसी तरह, उन्होंने आरोपी युवक को गुस्साई भीड़ से बचाया और अपने हिरासत में ले लिया. उक्त घटना सोमवार शाम को नॉर्थ 24 परगना के दत्तापुकुर स्टेशन पर हुई. एक महिला यात्री ने बताया वह अपनी बेटी के साथ हृदयपुर जाने के लिए दत्तपुकुर लोकल में चढ़ रही थी. अचानक उन्होंने देखा कि एक युवक उन्हें देख रहा है और गंदे इशारे कर रहा है. शुरू में वे इसे अनदेखा करते रहे, लेकिन वह गंदी हरकत करने लगा. एक यात्री ने बताया कि उक्त युवक ने ट्रेन में सबके सामने अपनी पैंट की जिप खोली और आपत्तिजनक हरकत करने लगा. इसके बाद ही ट्रेन में सवार यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है