एसआइअार के खिलाफ तीन जिलों में रैली निकालेंगी सीएम

तृणमूल कांग्रेस सूत्रों ने यह जानकारी दी. ममता बनर्जी द्वारा एसआइआर के विरोध में यह दूसरे चरण का अभियान होगा.

By GANESH MAHTO | December 2, 2025 12:47 AM

एसआइआर के विरोध में रोष जताने का तृणमूल कांग्रेस का दूसरा चरण मालदा, मुर्शिदाबाद और कूचबिहार में कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस सप्ताह मालदा और मुर्शिदाबाद में रैलियां आयोजित कर निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के खिलाफ अपना रोष जतायेंगी और इसके बाद अगले सप्ताह कूचबिहार में एक जनसभा की जायेगी. तृणमूल कांग्रेस सूत्रों ने यह जानकारी दी. ममता बनर्जी द्वारा एसआइआर के विरोध में यह दूसरे चरण का अभियान होगा. इससे पहले उन्होंने पिछले सप्ताह शरणार्थी बहुल मतुआ क्षेत्र में बनगांव में रैली की थी और रैली के दौरान उन्होंने आरोप लगाया था कि सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले परिवारों को डराने के लिए एसआइआर अभियान का दुरुपयोग किया जा रहा है. तृणमूल अपने जिलेवार अभियान को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘घुसपैठियों का सफाया’ के बयान के जवाब के रूप में पेश कर रही है. तृणमूल नेताओं ने कहा कि मालदा, मुर्शिदाबाद में तीन और चार दिसंबर को जबकि कूचबिहार में नौ दिसंबर को रैलियां आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. राजनीतिक रूप से संवेदनशील इन तीन सीमावर्ती जिलों में अल्पसंख्यक, प्रवासी और विस्थापित आबादी काफी अधिक है तथा एसआइआर से उनकी दिक्कतें बढ़ गयी हैं. मालदा की रैली गाजोल में तथा मुर्शिदाबाद की रैली बहरमपुर स्टेडियम में आयोजित की जायेगी. कूचबिहार की रैली नौ दिसंबर को ऐतिहासिक रास मेला मैदान में होगी और इसे इस शीत ऋतु में उत्तर भारत में बनर्जी की सबसे बड़ी रैली के रूप में पेश किया जा रहा है. तृणमूल के जिलाध्यक्ष अभिजीत डे भौमिक ने कहा कि एक दिसंबर को ब्लॉक अध्यक्षों के साथ एक बैठक होगी. भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर अवैध प्रवासियों को बचाने और राजनीतिक लाभ के लिए मतदाता सूची के संशोधन का विरोध करने का आरोप लगाया है. यहां 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले दोनों पार्टियां एसआइआर मुद्दे का लाभ उठाकर अपनी-अपनी विचारधारा को मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है