तृणमूल नेता को जेड प्लस की सुरक्षा दें सीएम : अर्जुन सिंह

बुधवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भी भाजपा को लेकर विवादित टिप्पणी की है.

By GANESH MAHTO | September 17, 2025 11:41 PM

बैरकपुर. बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने तृणमूल नेता अब्दुल रहीम बख्शी को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील की है. उन्होंने परोक्ष रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि अब्दुल रहीम को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करें, अन्यथा वह पिक व चूज हो जायेंगे. गौरतलब है कि अब्दुल रहीम बख्शी मालदा से तृणमूल नेता हैं. पिछले कुछ महीनों में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाते हुए कई टिप्पणियां की हैं, जिन पर विवाद छिड़ा है. बुधवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भी भाजपा को लेकर विवादित टिप्पणी की है. भाजपा नेता और पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने बुधवार को कहा कि जिस तरह से वह कह रहे हैं कि वह किसी की जीभ काट देंगे, किसी का पैर काट देंगे और किसी को तेजाब पिलाने की धमकी दे रहे हैं. इससे जनता भी उनकी जान ले सकती है, इसलिए उन्हें जेड प्लस सुरक्षा की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है