सीएम ने बाढ़ से मरे लोगों के परिजनों को सौंपा नियुक्ति पत्र
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा स्थित बामनडांगा क्षेत्र में कई राहत शिविरों का दौरा किया.
सीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों व राहत शिविरों का किया दौरा
संवाददाता, कोलकाता.
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा स्थित बामनडांगा क्षेत्र में कई राहत शिविरों का दौरा किया. चार अक्तूबर को हुई भारी बारिश के कारण सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक है नागराकाटा. इससे इस क्षेत्र में बाढ़ आ गयी थी और दार्जिलिंग तथा उसके निचले इलाकों में जान-माल की भारी क्षति हुई थी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बाढ़ के कारण मारे गये लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये के मुआवजे की राशि के साथ ही हर पीड़ित परिवार के एक सदस्य को होमगार्ड के रूप में नौकरी का नियुक्ति पत्र भी सौंपा. उन्होंने शिविरों में रह रहे पीड़ितों को आश्वासन दिया कि बाढ़ का पानी पूरी तरह से उतर जाने के बाद उन घरों का सर्वेक्षण होगा, जो बाढ़ में बह गये. ऐसे घरों के पुनर्निर्माण के लिए कदम उठाये जायेंगे.
मुख्यमंत्री बनर्जी ने यह भी बताया कि बाढ़ के दौरान पुराना पुल टूट जाने के बाद निकटवर्ती गाठिया और दियाना नदियों पर अस्थायी पुल का निर्माण किया गया है. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बाढ़ के पानी में बह गये आधार कार्ड, पैन कार्ड और भूमि स्वामित्व आदि जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की क्षति के कारण पीड़ितों को और अधिक कष्ट न उठाना पड़े इसके लिए आग्रह है कि ऐसे लोग वहां चल रहे शिविरों में अपने नुकसान का पंजीकरण करायें, ताकि राज्य सरकार यथाशीघ्र डुप्लीकेट प्रतियां पुनः जारी कर सके.
नागराकाटा की अपनी यात्रा के दौरान सीएम ने हाल ही में आयी बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए व्यापक राहत और पुनर्वास उपायों की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से मृतकों के निकट परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवज़ा और हर परिवार के एक-एक सदस्य को होमगार्ड की नौकरी दी जा रही है. इसके अलावा चिकित्सा सेवा की निरंतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर चल रहे हैं. विस्थापित लोगों की सेवा के लिए सामुदायिक रसोई जारी रहेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि संपर्क बाढ़ के चलते बदतर हालात के बीच कट चुके इलाकों में संपर्क बहाली के लिए एक अस्थायी पुल का निर्माण किया गया है और आने वाले दिनों में एक स्थायी पुल भी बनाया जायेगा. सीएम ने यह कहा कि जिन लोगों ने अपने घर खो दिये हैं, उन्हें ‘बांग्लार बाड़ी योजना’ के तहत घर के पुनर्निर्माण के लिए पूरी सहायता मिलेगी. फसल नुकसान का सामना कर रहे किसानों को फसल बीमा के माध्यम से मुआवजा दिये जाने की भी बात सीएम ने कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
