कृष्णानगर नगरपालिका की पूर्व चेयरपर्सन को क्लीन चिट
कृष्णानगर नगरपालिका की पूर्व चेयरपर्सन रीता दास को कलकत्ता उच्च न्यायालय से बड़ी राहत मिली है.
कोलकाता. कृष्णानगर नगरपालिका की पूर्व चेयरपर्सन रीता दास को कलकत्ता उच्च न्यायालय से बड़ी राहत मिली है. हाइकोर्ट ने उनके खिलाफ दायर वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित मामले को खारिज कर दिया और उन्हें क्लीन चिट दे दी. हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति गौरांग कांत ने टिप्पणी की कि स्थानीय निकाय निदेशक (डीएलवी) द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता के आरोप साबित नहीं हुए. अदालत ने यह भी कहा कि नगरपालिका एवं शहरी विकास विभाग द्वारा बोर्ड ऑफ काउंसिल की जांच जारी है, इसलिए इस मामले को खारिज किया जा रहा है. पूर्व चेयरपर्सन की ओर से वरिष्ठ वकील अनिरुद्ध चटर्जी और वकील अर्जुन सामंत अदालत में प्रस्तुत हुए. आदेश का स्वागत करते हुए रीता दास ने कहा कि शुरू से ही वह यह कह रही हैं कि उन पर लगाये गये सभी आरोप झूठे और निराधार हैं. अदालत के फैसले से स्पष्ट हो गया कि बजट और वित्तीय मामलों में कोई अनियमितता नहीं हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
