जादवपुर विश्वविद्यालय में कक्षाएं स्थगित

भारी बारिश और उसके बाद हुए जलजमाव के मद्देनजर कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) और जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) ने मंगलवार को कोलकाता में सभी शैक्षणिक गतिविधियों को स्थगित कर दिया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 24, 2025 1:14 AM

कोलकाता. भारी बारिश और उसके बाद हुए जलजमाव के मद्देनजर कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) और जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) ने मंगलवार को कोलकाता में सभी शैक्षणिक गतिविधियों को स्थगित कर दिया. जेयू ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा है कि सोमवार आधी रात और मंगलवार तड़के हुई भारी बारिश के कारण, दिनभर के लिए सभी शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित कर दी गयी हैं. अगले तीन दिनों तक कोई कक्षा नहीं होगी. यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब मंगलवार को रात भर हुई मूसलाधार बारिश ने कोलकाता को त्रस्त कर दिया. बारिश का पानी बड़े इलाकों में भर गया, परिवहन सेवाएं ठप हो गयी और यातायात व ट्रेनें ठप हो गयीं. वहीं सीयू के रजिस्ट्रार ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि रातभर हुई भारी बारिश और कोलकाता के विभिन्न हिस्सों में जलभराव के कारण मंगलवार को विभिन्न विषयों की निर्धारित सेमेस्टर परीक्षाएं रद्द कर दी गयीं. नोटिस में कहा गया है कि परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा बाद में की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है