फेसबुक पर एसएससी परीक्षा का प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने का दावा, आरोपी गिरफ्तार

ज़िला पुलिस की निगरानी में एक फेसबुक पोस्ट सामने आया.

By GANESH MAHTO | September 6, 2025 1:52 AM

चंद्रकोना. स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) की परीक्षा को लेकर फेसबुक पर पोस्ट करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. घटना पश्चिम मेदिनीपुर के चंद्रकोना की है. ज़िला पुलिस की निगरानी में एक फेसबुक पोस्ट सामने आया. जिसमें अरिंदम पाल नामक एक व्यक्ति ने स्कूल सेवा आयोग की आगामी एसएलएसटी परीक्षा का प्रश्नपत्र और उसके उत्तर परीक्षा से दो दिन पहले उपलब्ध कराने का दावा किया था. पोस्ट में व्यक्ति ने खुद को मुर्शिदाबाद का वाशिंदा होने का दावा किया था. मामला सामने आते ही पश्चिम मेदिनीपुर ज़िला पुलिस ने जांच शुरू की और जांच के दौरान पता चला कि व्यक्ति का पता पश्चिम मेदिनीपुर ज़िले के चंद्रकोना थाना अंतर्गत मंगरुल ग्राम पंचायत के लारपुर गांव का है. वह व्यक्ति एक ख़ास राजनीतिक दल से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है