हाथियों की समस्या समाधान को लेकर झाड़ग्राम नागरिक मंच ने किया प्रदर्शन
झाड़ग्राम शहर के सिदो कान्हो मोड़ इलाके में झाड़ग्राम नागरिक मंच के सदस्यों ने हाथियों की मौत और हाथियों के समस्याओं के समाधान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
खड़गपुर. झाड़ग्राम शहर के सिदो कान्हो मोड़ इलाके में झाड़ग्राम नागरिक मंच के सदस्यों ने हाथियों की मौत और हाथियों के समस्याओं के समाधान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा- हाथियों की मौत के लिए जिम्मेदार कौन? क्यों हाथियों का दल जंगल से निकलकर गांवों में प्रवेश कर रहे हैं. हाथियों की समस्याओं का समाधान कैसे और कब होगा. मालूम हो कि सरडिहा-बांसतला रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन की चपेट में आने से दो शावक सहित तीन हाथी की मौत हो गयी थी. विरोध प्रदर्शन के दौरान झाड़ग्राम नागरिक मंच के सदस्यों ने मोमबत्ती जलाकर मृत हाथियों को श्रद्धांजलि भी दी. विरोध प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द हाथियों की सुरक्षा का इंतजाम और हाथियों के समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो झाड़ग्राम नागरिक मंच भविष्य में आंदोलन का रास्ता भी अपना सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
