हुगली-चुंचुड़ा नपा के चेयरमैन अमित राय ने पद छोड़ा

चुंचुड़ा नगरपालिका के चेयरमैन अमित राय ने अंततः अपने पद से इस्तीफा दे दिया. शनिवार को उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र चुंचुड़ा के एसडीओ अयन नाथ को सौंप दिया.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 16, 2025 1:12 AM

हुगली. चुंचुड़ा नगरपालिका के चेयरमैन अमित राय ने अंततः अपने पद से इस्तीफा दे दिया. शनिवार को उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र चुंचुड़ा के एसडीओ अयन नाथ को सौंप दिया. मालूम रहे कि करीब आठ दिन पहले तृणमूल कांग्रेस की श्रीरामपुर सांगठनिक जिला इकाई के अध्यक्ष अरिंदम गुईन ने अमित राय को चेयरमैन पद छोड़ने का निर्देश दिया था. इसी निर्देश के तहत बांसबेड़िया नगरपालिका के चेयरमैन आदित्य नियोगी से भी इस्तीफा मांगा गया था. बांसबेड़िया के चेयरमैन पहले ही पदत्याग कर चुके थे और शनिवार को हुगली-चुंचुड़ा के चेयरमैन ने भी पद छोड़ दिया. लोकसभा चुनाव में इन दोनों नगर क्षेत्रों में तृणमूल कांग्रेस को पराजय का सामना करना पड़ा था. इसी कारण संगठन ने दोनों चेयरमैनों को हटाने का निर्णय लिया. अपने इस्तीफ़ा पत्र में अमित राय ने लिखा है कि वे पूरी निष्ठा के साथ पार्टी नेतृत्व के निर्णय का पालन कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है