जेबीपुर में कोर्ट के आदेश पर कब्र से निकाला गया बच्चे का शव

मृत बच्चे का नाम आहान कुंडू है, जिसके पिता रंजन कुंडु तृणमूल नेता और जेबीपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष हैं.

By GANESH MAHTO | September 13, 2025 2:27 AM

संदेह गहराने पर परिजनों ने लगायी थी अदालत से गुहार, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव हावड़ा. जेबीपुर में नौ वर्षीय बच्चे की अस्वाभाविक मौत ने शुक्रवार को नया मोड़ ले लिया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस की मौजूदगी में बच्चे का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृत बच्चे का नाम आहान कुंडू है, जिसके पिता रंजन कुंडु तृणमूल नेता और जेबीपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष हैं. जानकारी के अनुसार, नौ सितंबर को आहान घर के पास खेलते समय लापता हो गया था. कुछ घंटों बाद उसका शव घर से थोड़ी दूरी पर स्थित एक तालाब से मिला. परिजनों ने प्रारंभ में माना कि तालाब में नहाते समय डूबने से उसकी मौत हुई होगी और शव को दफना दिया गया. हालांकि बाद में सूचना मिली कि घटना वाले दिन आहान को दो लोगों के साथ देखा गया था. इसके बाद परिजनों ने संदेह जताते हुए अदालत में याचिका दायर की. अदालत के आदेश पर शुक्रवार को शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है