एसएससी परीक्षा को लेकर मुख्य सचिव ने डीएम व पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए स्कूल सेवा आयोग की ओर से आगामी सात व 14 सितंबर को नियुक्ति परीक्षा आयोजित होनी है.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 23, 2025 1:32 AM

सात व 14 सितंबर को होनी है एसएससी परीक्षा

संवाददाता, कोलकाता.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए स्कूल सेवा आयोग की ओर से आगामी सात व 14 सितंबर को नियुक्ति परीक्षा आयोजित होनी है. शुक्रवार को राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर राज्य सचिवालय में सभी जिलों के डीएम, एसपी व पुलिस आयुक्तों के साथ बैठक की. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, प्रत्येक जिले में एक अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट रैंक के अधिकारी को पूरी परीक्षा की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. इसके अलावा, प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर डिप्टी मजिस्ट्रेट रैंक का एक सरकारी अधिकारी मौजूद रहेगा. वह उक्त केंद्र में निगरानी की ज़िम्मेदारी संभालेंगे. गौरतलब है कि नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों के एक वर्ग की याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्ति प्रक्रिया की समय सीमा बढ़ाने का आदेश दिया है.

शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि यदि आवश्यक हो तो राज्य सरकार परीक्षा तिथि बदलने पर विचार कर सकती है. पूर्व निर्धारित समय-सूची के अनुसार, एसएससी की परीक्षाएं सात और 14 सितंबर होनी है. राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, फिलहाल तारीख में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, स्कूल सेवा आयोग सात सितंबर को कक्षा 9 और 10 के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा. इसके अलावा, कक्षा 11 और 12 के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा 14 सितंबर को होगी. दो दिवसीय परीक्षा में कुल 5 लाख 80 हजार उम्मीदवार हिस्सा लेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को मौखिक आदेश में कहा था कि एसएससी चाहे तो परीक्षा स्थगित कर सकता है, लेकिन राज्य प्रशासन का मानना है कि मौजूदा हालात में यह संभव नहीं है. प्रशासनिक अधिकारियों का मानना है कि अगर कोर्ट के आदेश के मुताबिक पूरी भर्ती प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी करनी है, तो सितंबर में ही परीक्षा आयोजित करनी होगी, क्योंकि सितंबर के अंत में दुर्गापूजा की छुट्टी है.

ऐसे में अगर परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई जाती है, तो शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी करने और भर्ती प्रक्रिया शुरू करने में कुछ महीने और लग जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है