होटल में प्रेमिका पर चाकू से किया हमला, चेन्नई का युवक अरेस्ट
वर्ष 2025 के अंतिम रविवार दोपहर को मध्य कोलकाता के मोचीपाड़ा थाना क्षेत्र स्थित गांगुली स्ट्रीट इलाके में एक होटल के कमरे में महिला पर धारदार चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया.
कार्रवाई. होटल से भागने की कोशिश कर रहा आरोपी पकड़ा गया
संवाददाता, कोलकातावर्ष 2025 के अंतिम रविवार दोपहर को मध्य कोलकाता के मोचीपाड़ा थाना क्षेत्र स्थित गांगुली स्ट्रीट इलाके में एक होटल के कमरे में महिला पर धारदार चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया. हमला करने के आरोप में मोचीपाड़ा थाना पुलिस ने महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.पकड़े गये आरोपी का नाम प्रदीप कुमार सेल्वराज (40) है और वह चेन्नई का निवासी है. गिरफ्तार किये जाने के बाद पुलिस ने उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे चार जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. ्क्या है मामला : पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने उत्तर 24 परगना की निवासी बैशाखी दास (38) के साथ होटल में एक कमरा किराये पर लिया था. कुछ ही समय के बाद उनके कमरे से झगड़े की आवाजें आने लगीं.
इसके बाद होटल के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे, तो महिला को लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़ा पाया गया और आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था. हालांकि, होटल कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया और हमला में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया.हमले में पीड़िता की गर्दन व कंधे पर आयीं कई चोटें
महिला के शरीर के कई हिस्सों, विशेषकर कंधे और हाथ पर चोटें आयी हैं. उसे एनआरएस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुल सात टांके लगाये गये. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे चार जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में हमले के असली कारणों और किसी संभावित सहयोगियों की जानकारी मिल सकती है. महिला के स्वस्थ होने के बाद उसका बयान लेकर मामले की गहन जांच की जायेगी.कागजात लेनदेन को लेकर विवाद होने की आशंका :
प्राथमिक जांच में पता चला है कि झगड़ा किसी अति आवश्यक कागजात की लेनदेन को लेकर हुआ था. महिला के पास विभिन्न दस्तावेज थे, जिन्हें लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ा और इसी दौरान युवक ने धारदार हथियार से हमला किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
