पाकिस्तान पर दबाव बनाये रखे केंद्र सरकार : माकपा

भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में किये गये ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद माकपा ने बुधवार को केंद्र सरकार से मांग की है कि वह पाकिस्तान पर दबाव बनाये रखे

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 8, 2025 1:52 AM

संवाददाता, कोलकाता भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में किये गये ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद माकपा ने बुधवार को केंद्र सरकार से मांग की है कि वह पाकिस्तान पर दबाव बनाये रखे, ताकि पहलगाम नरसंहार में शामिल आतंकियों को भारत के हवाले किया जा सके. माकपा पोलित ब्यूरो ने अपने बयान में कहा कि इन कार्रवाइयों के साथ-साथ पाकिस्तान पर यह दबाव भी बनाये रखना जरूरी है कि वह पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या के जिम्मेदार आतंकवादियों को भारत को सौंपे और अपने क्षेत्र में चल रहे आतंकी शिविरों को समाप्त करे. माकपा ने इस दौरान देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने पर भी बल दिया और केंद्र सरकार से आग्रह किया कि सभी कदम इस भावना के अनुरूप उठाये जायें. पोलित ब्यूरो के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों ने आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ उठाये गये कदमों को अपना समर्थन दिया था. पार्टी ने भारतीय सेना की कार्रवाई की भी सराहना की. पोलित ब्यूरो के अनुसार, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में नौ स्थानों पर आतंकी शिविरों और ढांचे को नष्ट करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया. सशस्त्र बलों के मुताबिक यह कार्रवाई पूरी तरह सफल रही. और इसका दायरा सावधानीपूर्वक तय किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है