शाहजहां ने हड़पी तीन हजार से ज्यादा परिवारों की जमीन!
संदेशखाली के शेख शाहजहां की मुश्किलें बढ़नेवाली हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ ने शेख शाहजहां, उसके भाइयों व अन्य शार्गिदों के खिलाफ तीन हजार से ज्यादा परिवारों की जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया.
कोलकाता.
संदेशखाली के शेख शाहजहां की मुश्किलें बढ़नेवाली हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ ने शेख शाहजहां, उसके भाइयों व अन्य शार्गिदों के खिलाफ तीन हजार से ज्यादा परिवारों की जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया. सीबीआइ की ओर से कलकत्ता हाइकोर्ट में इसे लेकर एक रिपोर्ट पेश की गयी है. रिपोर्ट में जबरन जमीन पर कब्जा करना, खेती की जमीन में खारा पानी डाल कर उसे दलदल में तब्दील करने जैसे आरोप लगे हैं. आरोपों की जांच रिपोर्ट हावकोर्ट को जमा की गयी है. गौरतलब है कि राशन घोटाला की जांच करते समय ईडी अधिकारियों पर संदेशखाली में शेख शाहजहां के घर के पास हमला हुआ था. सीबीआइ ने ईडी अधिकारियों पर हमले की जांच शुरू की. जांच के दौरान जमीन पर जबरन दखल करने का मामला सामने आया. अदालत ने घटना सच्चाई का पता लगाने के लिए सीबीआइ को जांच करने का निर्देश दिया. सीबीआइ ने वहां कैंप लगा लोगों की शिकायतें लीं.सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक जमीन हड़पने की जुड़ीं करीब तीन हजार से अधिक शिकायतें दर्ज हुईं. सीबीआइ ने उन सभी शिकायतों की जांच की और दावा किया कि ज्यादातर शिकायतों में सही सबूत मिले हैं. जांच में सबूत मिले हैं कि कि शाहजहां के भाई सिराजुद्दीन के नेतृत्व में शाहजहां के लोग जमीन हड़पने के लिए काम करते थे. इस मामले की सुनवाई इसी सप्ताह होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
