सीबीआइ ने पेश की सातवीं स्टेटस रिपोर्ट

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में सीबीआइ ने शुक्रवार को सियालदह कोर्ट में सातवीं स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 15, 2025 1:39 AM

पीड़िता की मां ने कोर्ट में गोपनीय बयान देने की जतायी इच्छा

संवाददाता, कोलकाता

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में सीबीआइ ने शुक्रवार को सियालदह कोर्ट में सातवीं स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की. सुनवाई के दौरान पीड़िता की मां ने अदालत में गोपनीय बयान देने की इच्छा जतायी.

अदालत सूत्रों के अनुसार, इस दौरान पीड़िता की मां ने फिर एक बार जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी पर सवाल उठाये. उन्होंने कोर्ट में खड़े होकर सीबीआइ अधिकारियों को लेकर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, “वे बेशर्म हैं.” उनकी इस टिप्पणी के बाद मामले की जांच अधिकारी कोर्टरूम से बाहर आकर भावुक हो उठीं. उन्होंने कहा, “मैं भी एक मां हूं.” कलकत्ता हाइकोर्ट के आदेश पर सीबीआइ इस कांड की जांच कर रही है. शुक्रवार को स्टेटस रिपोर्ट पेश करते हुए एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि अब तक 11 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के आधार पर पूछताछ जारी है. गौरतलब रहे कि पीड़िता की मां पहले भी जांच पर असंतोष जताती रही हैं. शुक्रवार को उन्होंने एक बार फिर सीबीआइ पर बेशर्म होने का आरोप लगाया. इससे पहले भी उन्होंने अदालत परिसर में जांच अधिकारी पर कटाक्ष किया था.

स्थिति को देखते हुए न्यायाधीश ने पीड़िता के माता-पिता को शांत रहने और अदालत कक्ष से बाहर जाने का निर्देश दिया. उन्होंने उन्हें बाहर जाकर भी किसी तरह का अव्यवस्थित व्यवहार न करने की सलाह दी. कुछ देर बाद, जांच अधिकारी अदालत कक्ष के बाहर आईं और भावुक होकर रो पड़ीं. उन्होंने कहा, “मैं भी एक मां हूं.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है