बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ को मिली सफलता

दिया जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 194वीं बटालियन के जवानों ने एक संयुक्त अभियान में सोने की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया

By SUBODH KUMAR SINGH | November 8, 2025 1:21 AM

कोलकाता. नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 194वीं बटालियन के जवानों ने एक संयुक्त अभियान में सोने की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी इस कार्रवाई में बीएसएफ ने बंकिम नगर रेलवे स्टेशन से एक संदिग्ध तस्कर को 251.7 ग्राम वजन के दो सोने के टुकड़ों के साथ रंगेहाथ पकड़ा है. जब्त किये गये सोने की अनुमानित कीमत 30 लाख 32 हजार 985 रुपये आंकी गयी है. बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, छह नवंबर को सोने की तस्करी से जुड़ी एक विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई थी. इस सूचना के आधार पर बीएसएफ और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की संयुक्त टीम ने बंकिम नगर रेलवे स्टेशन परिसर में विशेष अभियान चलाया. अभियान के दौरान जवानों ने एक मोटरसाइकिल चालक को स्टेशन की ओर जाते देखा. उसने अपनी बाइक पार्क की और प्लेटफॉर्म पर चला गया. करीब पांच मिनट बाद जब वह वापस लौटा, तो सतर्क जवानों ने उसे रोक लिया. तलाशी में उसके पास से लाल कपड़े में लिपटा एक छोटा पैकेट बरामद हुआ, जिसमें दो सोने के टुकड़े और दो स्मार्टफोन मिले. गिरफ्तार व्यक्ति को जब्त किये गये सामानों सहित आरपीएफ जवानों की मौजूदगी में रामनगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है