भाजपा नेताओं को मिली अग्रिम जमानत

महानगर में गत नौ अगस्त को नबान्न अभियान के दौरान भाजपा नेताओं व पुलिस के बीच झड़प हुई थी, इस मामले में भाजपा नेताओं ने अग्रिम जमानत के लिए हाइकोर्ट का रूख किया था.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 22, 2025 2:07 AM

नबान्न अभियान मामला

कोलकाता. महानगर में गत नौ अगस्त को नबान्न अभियान के दौरान भाजपा नेताओं व पुलिस के बीच झड़प हुई थी, इस मामले में भाजपा नेताओं ने अग्रिम जमानत के लिए हाइकोर्ट का रूख किया था. गुरुवार को हाइकोर्ट ने पूर्व सांसद अर्जुन सिंह, भाजपा नेता सजल घोष, शंकुदेव पांडा, काली घटक की अग्रिम जमानत याचिका मंजूर कर ली. न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता ने आदेश दिया कि सभी को जांच में पूरा सहयोग करना होगा. गौरतलब है कि नौ अगस्त को नबान्न अभियान के दौरान पुलिस पर हमले के आरोप लगे थे. उसके आधार पर पुलिस ने कई धाराओं के तहत भाजपा नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया था और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ समन भी जारी किया था, जिसके खिलाफ भाजपा नेता अग्रिम जमानत के लिए अदालत पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है