भाजपा ने तेज की चुनाव की तैयारी, मेचेदा में मंडल अध्यक्षों की कार्यशाला आयोजित

राज्य में अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा ने संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से कार्यशालाओं की श्रृंखला शुरू कर दी है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 6, 2025 1:33 AM

हल्दिया. राज्य में अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा ने संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से कार्यशालाओं की श्रृंखला शुरू कर दी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को मेचेदा के रिगल गेस्ट हाउस में मंडल अध्यक्ष कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में हावड़ा, हुगली, पूर्व मेदिनीपुर व पश्चिम मेदिनीपुर जिलों के कुल 308 मंडल अध्यक्ष शामिल हुए. गुरुवार की शाम को कार्यशाला का उद्घाटन विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने किया था. शुक्रवार सुबह कार्यशाला में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य विशेष रूप से मौजूद रहे. कार्यशाला की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रदेश नेता मनोज पांडेय और पूर्व मेदिनीपुर जिला परिषद में विपक्ष के नेता वामदेव गुच्छाइत व अन्य नेता भी कार्यक्रम में उपस्थित थे. कार्यशाला में संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने, मतदाताओं से सीधा संवाद बढ़ाने और विपक्षी दलों की नीतियों का मुकाबला करने पर चर्चा की गयी. कार्यशाला से निकलते समय जब पत्रकारों ने विधानसभा की हालिया घटनाओं पर सवाल किया तो प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा, “इस विषय पर मैं कुछ नहीं कहूंगा. जो भी कहना होगा, वह विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ही कहेंगे.” प्रदेश अध्यक्ष के जाने के बाद श्री अधिकारी भी कार्यशाला में पहुंचे और सक्रिय रूप से इसमें हिस्सा लिया. माना जा रहा है कि इस कार्यशाला से भाजपा संगठनात्मक स्तर पर चुनाव की तैयारियों को धार देने की दिशा में बड़ा कदम उठा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है