जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग पर भाजपा ने किया पथावरोध
पूर्व मेदिनीपुर के नंदीग्राम ब्लॉक नंबर दो के अहमदाबाद एक नंबर ग्राम पंचायत इलाके में जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर भाजपा की ओर से पथावरोध कर विरोध जताया गया.
हल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर के नंदीग्राम ब्लॉक नंबर दो के अहमदाबाद एक नंबर ग्राम पंचायत इलाके में जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर भाजपा की ओर से पथावरोध कर विरोध जताया गया. स्थानीय भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि नंदीग्राम ब्लॉक नंबर 2 के बिरुलिया बाजार से नंदीग्राम ब्लॉक नंबर-1 के तेखाली बाजार तक लगभग 17 किलोमीटर लंबी सड़क और अहमदाबाद से सुब्दी बाजार तक की सड़क लंबे समय से खराब हालत में है. विभिन्न विभागों से संपर्क करने पर भी कोई कदम नहीं उठाया गया. रविवार को स्थानीय लोगों के साथ सड़क जाम करना पड़ा. भाजपा के तमलुक संगठनात्मक ज़िले के उपाध्यक्ष प्रलय पाल ने कहा कि गांव के लोगों की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क बनायी गयी थी. लेकिन इस सड़क की हालत खराब है. राज्य सरकार कटमनी खाने में व्यस्त है. विकास का कोई काम नहीं हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
