महिलाओं की सुरक्षा पर भाजपा का ममता सरकार पर हमला

श्री मालवीय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर मंगलवार को लिखा : यह ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा की वास्तविक स्थिति है.

By GANESH MAHTO | June 4, 2025 12:08 AM

कोलकाता. राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भाजपा आइटी सेल प्रमुख और राज्य के केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने मंगलवार को राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने हाल ही में मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज थाना अंतर्गत रानीनगर ग्राम पंचायत के भाटूपाड़ा इलाके में एक युवती की अर्द्धनग्न और गला कटा शव मिलने की घटना को लेकर कानून व्यवस्था की कड़ी आलोचना की. श्री मालवीय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर मंगलवार को लिखा : यह ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा की वास्तविक स्थिति है. एक भयावह घटना में, एक युवती का अर्द्धनग्न, गला कटा शव भाटूपाड़ा क्षेत्र में पाया गया. इतनी बर्बर घटना और किसी ने कुछ नहीं देखा? अमित मालवीय ने कहा कि राज्य में महिलाएं लगातार भय के माहौल में जी रही हैं और उनके खिलाफ हो रहे जघन्य अपराध या तो सामने नहीं आ रहे या फिर सरकार की ओर से उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कानून व्यवस्था की विफलता नहीं है, बल्कि यह तो मानवीय मूल्यों और राज्य की जिम्मेदारी का पूरी तरह पतन है. कहां है आक्रोश? कहां है न्याय? और कहां हैं राज्य की गृह मंत्री?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है