बड़ा फैसला : राज्य सरकार के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
भारत-पाकिस्तान सैन्य टकराव के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं.
संवाददाता, कोलकाता
भारत-पाकिस्तान सैन्य टकराव के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को ही छुट्टियां रद्द करने की बात कही थी, लेकिन अब राज्य सरकार ने आधिकारिक रूप से विज्ञप्ति जारी कर छुट्टियां रद्द करने की घोषणा की है.
सूत्रों के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के चलते केंद्र और विभिन्न राज्य सरकारों ने हाई अलर्ट जारी कर रखा है. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल सरकार ने भी सभी विभागों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है और कहा है कि सभी सरकारी कर्मचारी कार्यस्थल पर मौजूद रहें, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. विज्ञप्ति में कहा गया है कि मेडिकल कंडीशन को छोड़कर सभी प्रकार की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं. कर्मचारियों को उन्हें कार्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
राज्य सचिवालय ने स्पष्ट किया है कि हालात की लगातार समीक्षा की जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर आगे के निर्देश जारी किये जायेंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने बुधवार को ही राज्य सचिवालय से छुट्टियां रद्द करने की घोषणा की थी. साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों नहीं घबराने की सलाह दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
