बीजीबी ने भारतीय किसान को पकड़ा, फिर किया रिहा

उत्तर बंगाल के शीतलकुची इलाके में बुधवार को खेत में काम करने गया एक किसान गलती से बांग्लादेश की सीमा में प्रवेश कर गया

By SANDIP TIWARI | September 12, 2025 12:40 AM

कोलकाता. उत्तर बंगाल के शीतलकुची इलाके में बुधवार को खेत में काम करने गया एक किसान गलती से बांग्लादेश की सीमा में प्रवेश कर गया, जिसे बाॅर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के जवानों ने पकड़ा लिया. उसे पूरे दिन बंधक बनाये रखा गया. देर शाम सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बीजीबी अधिकारियों के बीच फ्लैग मीटिंग के बाद किसान को रिहा किया गया. पकड़ा गया किसान शीतलकुची के खलिसामारी ग्राम पंचायत के शालबाड़ी गांव का रहने वाला है. इस गांव से सटे इलाके में लंबी दूरी तक कंटीले तार की बाड़ नहीं है. इसके अलावा बगल से एक नदी बहती है, जिसमें इन दिनों पानी का स्तर काफी अधिक है. ग्रामीणों का आरोप है कि इसी वजह से अक्सर बांग्लादेशी लोग इस इलाके से पश्चिम बंगाल में घुसपैठ करते रहते हैं. सूत्रों के अनुसार, बुधवार सुबह किसान अपनी जमीन पर काम करने गया था. तभी कुछ बांग्लादेशी मवेशी उसके खेत में घुस आये. उन्हें खदेड़ते-खदेड़ते किसान अनजाने में सीमा पार कर गया. आरोप है कि उसी वक्त बांग्लादेशी ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और बीजीबी के हवाले किया. घटना की सूचना मिलते ही बीएसएफ हरकत में आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है