हुमायूं कबीर की पार्टी में शामिल हुए पूर्व पुलिस अधिकारी सिराजुल हक, कहा- असली गद्दार ममता बनर्जी…
Bengal Politics: मुर्शिदाबाद में 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद जैसी मस्जिद के निर्माण की आधारशिला रखने की घोषणा करने वाले हुमायूं कबीर को टीएमसी ने 4 दिसंबर को ही पार्टी से निलंबित कर दिया था. उन्होंने उसी दिन ऐलान किया था कि वह अपनी अलग पार्टी बनायेंगे. उसके बैनर तले चुनाव लड़ेंगे और ममता बनर्जी की पार्टी को बंगाल में सरकार बनाने से रोकेंगे.
Table of Contents
Bengal Politics: पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने अपनी नयी पार्टी बना ली है. पूर्व पुलिस अधिकारी सिराजुल हक मंडल उनकी पार्टी में शामिल हुए हैं. हुमायूं ने सिराजुल हक मंडल को बारासात से बंगाल विधानसभा का चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. सोमवार को हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में अपने नये दल ‘जनता उन्नयन पार्टी’ का गठन किया. इस अवसर पर सिराजुल भी मौजूद थे.
हुमायूं कबीर के सिर पर हाथ रखकर सिराजुल ने दिया आशीर्वाद
कार्यक्रम में हुमायूं कबीर के सिर पर हाथ रखकर उनको आशीर्वाद देते हुए सिराजुल हक मंडल ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मौजूदा मुख्यमंत्री की जान बचाने की वजह से उनकी (सिराजुल हक मंडल की) नौकरी चली गयी थी. सिराजुल को उम्मीद थी कि ममता बनर्जी सत्ता में आयेंगी, तो उनको अपनी नौकरी वापस मिल जायेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अब वह फेरी लगाकर अपना परिवार चलाते हैं. हुमायूं की पार्टी में शामिल होने के बाद सिराजुल ने कहा- असली गद्दार ममता बनर्जी हैं.
मस्जिद के निर्माण की आधारशिला रखने का ऐलान कर टीएमसी से हुए थे निलंबित
मुर्शिदाबाद में 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद जैसी मस्जिद के निर्माण की आधारशिला रखने की घोषणा करने वाले हुमायूं कबीर को टीएमसी ने 4 दिसंबर को ही पार्टी से निलंबित कर दिया था. उन्होंने उसी दिन ऐलान किया था कि वह अपनी अलग पार्टी बनायेंगे. उसके बैनर तले चुनाव लड़ेंगे और ममता बनर्जी की पार्टी को बंगाल में सरकार बनाने से रोकेंगे.
मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस को शून्य कर देंगे – हुमायूं कबीर
कबीर ने सोमवार को कहा कि आनेवाले चुनाव में मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस को शून्य (0) कर देंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सत्ता से बेदखल करना ही उनका लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि भरतपुर और रेजिनगर विधानसभा सीट से वह खुद चुनाव लड़ेंगे. मुर्शिदाबाद से मनीषा पांडे चुनाव लड़ेंगी. रानीनगर से वर्ष 2016 में चुनाव लड़ने वाले एक अन्य हुमायूं कबीर को टिकट दिया गया है. इब्राहीम हाजी पश्चिम मेदिनीपुर के खड़गपुर ग्रामीण सीट से, मालदा के वैष्णवनगर सीट से मुस्तारा बीबी, तीसरे हुमायूं कबीर (बिजनेसमैन) भगवानगोला से, वेदुल रहमान दक्षिण दिनाजपुर के हरिरामपुर से, कोलकाता की बालीगंज सीट से निशा चटर्जी को उम्मीदवार बनाया गया है.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Bengal Politics: मुर्शिदाबाद में भाजपा की बढ़ सकती है एक-दो सीटें
हुमायूं कबीर ने कहा कि मुर्शिदाबाद जिले में भाजपा की एक-दो सीटें बढ़ सकती हैं, लेकिन तृणमूल शून्य हो जायेगी. तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष पर निशाना साधते हुए कहा कि अगले साल जनवरी में ब्रिगेड परेड ग्राउंड में सभा करके दिखायेंगे. लाखों लोगों की भीड़ जुटेगी. अगले चुनाव में उनकी पार्टी 100 सीटों पर जीत हासिल करने के इरादे से उतर रही है. उम्मीदवारों में 70 फीसदी मुस्लिम और 30 फीसदी हिंदू उम्मीदवार होंगे. नयी पार्टी की अगली बैठक चार जनवरी को डोमकल व पांच जनवरी को हरिहरपाड़ा में होगी.
टीएमसी और आइएसएफ से 5000 से अधिक लोग पार्टी में होंगे शामिल
हुमायूं कबीर ने दावा किया कि तृणमूल और आइएसएफ से 5 हजार लोग उनकी पार्टी में शामिल होंगे. उनकी पार्टी का झंडा पीले, हरे और सफेद रंग का मिला-जुला रंग लिये है. उन्होंने अपनी पार्टी का घोषणापत्र भी जारी किया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने दावा किया कि आने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में कबीर कोई निर्णायक भूमिका नहीं निभायेंगे. उन्हें अपने पुराने मित्र तृणमूल कांग्रेस के साथ करारी हार का सामना करना पड़ेगा. शमिक भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि हुमायूं कबीर अब भी गुप्त रूप से टीएमसी के संपर्क में हैं.
इसे भी पढ़ें
तृणमूल की बैठक में माइक्रोफोन हुआ खराब, ममता बनर्जी को आयी ‘साजिश’ की बू
मालदा में 278 मतदाताओं को री-वेरिफिकेशन का नोटिस, नाराज लोगों ने चुनाव आयोग के खिलाफ की नारेबाजी
