ऑटो चालक ने यात्री का खोया बैग लौटाया
बैरकपुर में एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की.
बैरकपुर. बैरकपुर में एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की. उसकी सतर्कता से एक यात्री का लाखों रुपये और महत्वपूर्ण दस्तावेजों से भरा बैग सुरक्षित वापस मिल गया. जानकारी के अनुसार, डॉक्टर निहार रंजन विश्वास बैरकपुर से सोदपुर जाने के लिए ऑटो पर सवार हुए थे. सोदपुर पहुंचने के बाद वह जल्दबाजी में अपना बैग ऑटो में ही भूल गये. बाद में मध्यमग्राम पहुंचने पर उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ. जब वह बैग की तलाश में दोबारा बैरकपुर चिड़ियामोड़ चौराहे पर स्थित ऑटो स्टैंड पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि ऑटो चालक ने बैग को आइएनटीटीयूसी संचालित बैरकपुर ऑटो यूनियन कार्यालय में जमा कर दिया है. इसके बाद डॉक्टर विश्वास ने यूनियन कार्यालय जाकर जरूरी पहचान प्रमाण प्रस्तुत किया और उन्हें उनका बैग लौटा दिया गया.
स्थानीय लोगों ने ऑटो चालक की ईमानदारी की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
