तृणमूल बोली : नाटक कर माहौल बिगाड़ने की हो रही कोशिश
चंद्रकोणा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की गाड़ी पर कथित हमले को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने इसे पूरी तरह राजनीतिक नाटक करार दिया है.
कोलकाता. चंद्रकोणा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की गाड़ी पर कथित हमले को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने इसे पूरी तरह राजनीतिक नाटक करार दिया है. पार्टी का आरोप है कि भाजपा और शुभेंदु अधिकारी सुनियोजित तरीके से इलाके में अशांति फैलाने और प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जनता ने इस साजिश को नकार दिया. तृणमूल नेताओं का कहना है कि केंद्रीय बलों की भारी तैनाती के बावजूद श्री अधिकारी हालात को संभालने में नाकाम रहे. सीआरपीएफ की घेराबंदी में रहते हुए भी विरोध के मामूली नारों से भाजपा खेमे में घबराहट फैल गयी. तृणमूल प्रवक्ता अरूप चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि जो नेता केंद्रीय बलों के सहारे भी स्थिति नहीं संभाल पा रहे, वह राज्य चलाने की बात कैसे कर सकते हैं? तृणमूल का आरोप है कि घटना के दौरान पहचान में भ्रम के चलते सीआरपीएफ जवानों ने भाजपा के ही एक मंडल नेता की पिटाई कर दी, जो भाजपा की अंदरूनी अव्यवस्था और अविश्वास को उजागर करता है. पार्टी नेताओं ने सवाल उठाया कि यदि केंद्रीय बल ही अपने सहयोगियों को नहीं पहचान पा रहे, तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी. तृणमूल नेताओं का कहना है कि भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी बार-बार ऐसे घटनाक्रम रचकर राजनीतिक सहानुभूति बटोरना चाहते हैं, लेकिन जनता अब इन हथकंडों को समझ चुकी है. तृणमूल ने स्पष्ट किया कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी को भी अराजकता फैलाने की इजाजत नहीं दी जायेगी. घटना के बाद प्रशासन ने पूरे मामले की जांच की बात कही है, जबकि तृणमूल ने इसे भाजपा की विफल राजनीति का एक और उदाहरण बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
