अस्पताल के शौचालय में की आत्महत्या की कोशिश
रविवार की शाम को गांव के लोगों ने उसे बांध कर उसकी पिटाई की थी.
सुंदरवन. अस्पताल के शौचालय में एक मरीज ने आत्महत्या की कोशिश की. जख्मी हालत में व्यक्ति को बरामद कर कैनिंग महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप है. रविवार की शाम को गांव के लोगों ने उसे बांध कर उसकी पिटाई की थी. पुलिस ने उसे लोगों के हाथों से बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया था. रविवार की रात उसने आत्महत्या की कोशिश की. सोमवार को उसे कैनिंग महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी के परिजनों का कहना है कि उसे झूठे आरोप में फंसाया गया है. एक मानसिक रूप से दिव्यांग युवती की बात सुन कर लोगों ने उसकी पिटाई की थी. परिजनों की ओर से थाने में शिकायत भी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
