बनगांव नपा के चेयरमैन के करीबी तृणमूल पार्षदों के घरों पर ईंट-पत्थरों से हमले, गोलीबारी-बमबाजी

बनगांव नगरपालिका में चेयरमैन पद को लेकर तृणमूल कांग्रेस के भीतर गुटबाजी ने अब हिंसा का रूप ले लिया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 21, 2025 1:08 AM

चेयरमैन के खिलाफ 10 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किये

चेयरमैन के करीबी नौ तृणमूल पार्षदों ने नहीं किया था साइन

प्रतिनिधि, बनगांव.

बनगांव नगरपालिका में चेयरमैन पद को लेकर तृणमूल कांग्रेस के भीतर गुटबाजी ने अब हिंसा का रूप ले लिया है. चेयरमैन गोपाल सेठ के खिलाफ तृणमूल के ही 10 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किये हैं. जबकि तृणमूल के नौ पार्षदों ने हस्ताक्षर करने से इनकार कर विरोध जताया था. अब बुधवार देर रात अलग-अलग वार्डों में उन तृणमूल पार्षदों व तृणमूल नेताओं के घरों पर ईंट-पत्थर, गोलीबारी व बमबाजी की घटना हुई. इससे इलाके में आतंक है. बताया जा रहा है कि गोपाल सेठ के करीबी तृणमूल के छह पार्षदों के घरों पर हमले हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, पीड़ितों में वार्ड नंबर दो की पार्षद शिखा घोष, वार्ड नंबर आठ की पार्षद वंदना कीर्तनिया, वार्ड नंबर नौ की पार्षद वंदना मुंशी, वार्ड नंबर 11 की पार्षद शंपा महंतर, वार्ड नंबर एक की पार्षद दीपाली विश्वास और वार्ड नंबर 19 की पार्षद शर्मिला दास बैरागी शामिल हैं.

वार्ड नंबर दो की पार्षद शिखा घोष ने आरोप लगाया है कि उनके घर को निशाना बनाकर रात करीब 11 बजे सौ से ज्यादा बाइकों पर सवार बदमाश पहुंचे. घरों पर बड़ी-बड़ी ईंटें फेंककर हमला किया गया. गाली-गलौज की और सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिये. गैरेज में रखी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गयी. वार्ड नंबर दो के अध्यक्ष उत्तम घोष ने कहा कि गोपाल सेठ के खिलाफ नो-कॉन्फिडेंस मोशन पर साइन न करने की वजह से ही टारगेट किया गया. इसी तरह वार्ड नंबर आठ की पार्षद वंदना कीर्तनिया के घर के सामने बम फेंके गये.. उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें धमकाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने गोपाल सेठ के खिलाफ नो-कॉन्फिडेंस मोशन पर साइन नहीं किया.

इसी तरह वार्ड नंबर 9 की पार्षद बंदना मुंशी के घर के पास बम फेंके गये. वार्ड नंबर 11 की पार्षद शंपा महंतर के घर के सामने भी फायरिंग की गयी. पार्षद शंपा महंतर ने आरोप लगाया कि बदमाशों ने डराने के लिए रात में घर के सामने हवाई फायरिंग की. वार्ड नंबर एक की पार्षद दीपाली विश्वास के घर के सामने भी हमले किये गये. आरोप है कि रात करीब 12 बजे हेलमेट पहने बदमाशों का एक समूह उनके घर के पास पहुंचे और फिर सिक्योरिटी गार्ड पर ईंट-पत्थर फेंके. सूचना पाकर पुलिस पहुंची, उससे पहले हमलावर फरार हो गये. घटना से पार्षद और उनका परिवार डरा हुआ है.

इसी तरह वार्ड नंबर 19 की पार्षद शर्मिला दास बैरागी ने आरोप लगाया कि उनके घर पर 6 राउंड गोलियां चलीं. बदमाशों ने तड़के सुबह तीन बजे टारगेटेड फायरिंग की. गोलियां चलीं और खिड़कियों और दरवाजों पर गोलियों के निशान हैं. हालांकि, पार्षद ने कहा कि इस तरह से धमकी देकर उन्हें दबाया नहीं जा सकता. घटना से वह दहशत में है.

इसी तरह से बनगांव नगरपालिका के चेयरमैन गोपाल सेठ के करीबी राजा हलधर के घर पर भी हमला किया गया. तृणमूल नेता राजा हलदर ने आरोप लगाया कि उनके घर का सीसीटीवी कैमरा और खिड़की का शीशा तोड़ दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया है कि यह एक प्लांड हमला है.

गौरतलब है कि तृणमूल ने हाल ही में गोपाल सेठ को चेयरमैन पद से इस्तीफा देने का आदेश दिया था. निर्देशों की अवहेलना करने के बाद बनगांव संगठनात्मक जिला तृणमूल ने 15 नवंबर तक की डेडलाइन तय की थी. वह समय भी बीत चुका है. इस बीच, गोपाल ने बीमारी का हवाला देकर छुट्टी ले ली है.

उनकी अनुपस्थिति में गोपाल सेठ ने कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर वार्ड नंबर 21 के पार्षद सुरजीत दास को जिम्मेदारी देने का प्रस्ताव दिया था. इसी बीच 10 तृणमूल पार्षदों ने बुधवार को चेयरमैन गोपाल सेठ के खिलाफ नगरपालिका के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और बनगांव एसडीओ को चिट्ठी भेजकर अविश्वास प्रस्ताव सौंपा. 10 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पर साइन किये, जबकि 22 पार्षदों वाली बनगांव नगरपालिका के तृणमूल के नौ पार्षदों ने साइन नहीं किये हैं.

इस घटना को लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. भाजपा ने इसे तृणमूल का आपसी विवाद बताया है. नगरपालिका के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सुरेश चंद्र हीरा ने कहा कि पार्षदों ने नगरपालिका के चेयरमैन के खिलाफ नो-कॉन्फिडेंस मोशन लाने का रिक्वेस्ट करते हुए एक पत्र सौंपा है. उनकी एप्लीकेशन मिल गयी है. चेयरमैन गोपाल सेठ से फोन पर बात नहीं हो पायी है. बनगांव सांगठनिक जिला तृणमूल के अध्यक्ष विश्वजीत दास ने कहा कि नियमों के मुताबिक, कुल काउंसलर्स में से एक-तिहाई नो-कॉन्फिडेंस मोशन फाइल कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है