घर के सामने ताश खेलने का विरोध गृहिणी पर धारदार हथियार से हमला
देर रात घर के सामने ताश खेलने और शोर-शराबे का विरोध करना एक गृहिणी को भारी पड़ गया.
कुलतली की घटना, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
संवाददाता, कोलकाता.
देर रात घर के सामने ताश खेलने और शोर-शराबे का विरोध करना एक गृहिणी को भारी पड़ गया. दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली थाना क्षेत्र में एक महिला पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.
शोरगुल से परेशान होकर जताया विरोध : घटना कुलतली थाना क्षेत्र के एक नंबर मधुसूदनपुर इलाके की है. आरोप है कि अनंत मंडल के घर के सामने रातभर ताश का खेल चलता था. खेल के दौरान झगड़ा, शोरगुल और गाली-गलौज से परिवार की नींद हराम हो जाती थी. सोमवार देर रात शोरगुल से परेशान होकर अनंत मंडल की पत्नी नीलिमा मंडल ने विरोध जताया.
धारदार हथियार से हमला, दो घायल
आरोप है कि स्थानीय युवक शरदिंदु गायेन ने गुस्से में आकर नीलिमा मंडल के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गयीं. चीख सुनकर उनका देवर शांत मंडल मदद के लिए आया तो उस पर भी हमला हुआ. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया.
मुख्य आरोपी गिरफ्तार, इलाके में दहशत : सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मंडल परिवार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की. जांच में जुटी पुलिस ने मुख्य आरोपी शरदिंदु गायेन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. घटना से इलाके में दहशत फैल गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में खुलेआम जुए और ताश खेलने की घटनाएं आम हो चुकी हैं, लेकिन विरोध करने वालों को धमकाया जाता है. लोगों ने मांग की है कि पुलिस ऐसे अड्डों पर सख्त कार्रवाई करे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
