बेलघरिया : सड़क पर शराब पीने का विरोध किया, तो शिक्षक पर हमला

बेलघरिया थाना अंतर्गत दो नंबर रेल गेट इलाके में शनिवार रात सड़क पर शराब पीने का विरोध करना एक शिक्षक को भारी पड़ गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 24, 2025 12:36 AM

पुलिस ने युवती सहित पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

संवाददाता, बैरकपुर.

बेलघरिया थाना अंतर्गत दो नंबर रेल गेट इलाके में शनिवार रात सड़क पर शराब पीने का विरोध करना एक शिक्षक को भारी पड़ गया. नशेड़ियों ने उनकी सरेआम पिटाई कर दी. घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस ने मामले में एक युवती सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मंदिरा मुखर्जी (निवासी–निमता थाना क्षेत्र), जय, अभय, पलाश दास और पापाई बताये गये हैं. पीड़ित शिक्षक की पहचान निरुपम पाल के रूप में हुई है, जो बेलघरिया थाना क्षेत्र के नंदननगर, शुभाषपल्ली के निवासी हैं.

शिकायत के अनुसार, निरुपम पाल काली पूजा समारोह से लौट रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि कुछ युवक-युवती सड़क पर बैठकर शराब पी रहे हैं. जब उन्होंने विरोध किया, तो सभी ने मिलकर उन पर हमला कर दिया. आरोप है कि नशे में धुत युवकों ने शिक्षक को जमीन पर गिराकर बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने पहले मंदिरा मुखर्जी को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर जय, अभय और पापाई को भी दबोच लिया गया. पुलिस अब इस हमले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. घटना से पीड़ित शिक्षक और उनके परिवार में दहशत का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है