भारत-बांग्लादेश सीमा पर साढ़े पांच करोड़ के सोना के साथ एक भारतीय तस्कर गिरफ्तार
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को मुखबिरों से मिली खास सूचना के बाद सीमा चौकी बानपुर के इलाके में बीएसएफ जवानों को सतर्क कर विभिन्न संभावित रूटों पर घात लगाया गया.
सोने के 36 बिस्कुट हुए बरामद
कोलकाता. दक्षिण बंगाल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात 32वीं वाहिनी की सीमा चौकी बानपुर के सतर्क जवानों ने सोने की तस्करी की एक बड़ी कोशिश नाकाम कर दी. विशेष सूचना के आधार पर जवानों ने एक भारतीय तस्कर को रंगे हाथों पकड़ा और उसके पास से करीब 4.23 किलोग्राम वजन के सोने के 36 बिस्कुट बरामद किये, जिनकी कीमत लगभग 5,47,37,117 रुपये बतायी गयी है. इस सफलता से सीमा पार सक्रिय तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है.
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को मुखबिरों से मिली खास सूचना के बाद सीमा चौकी बानपुर के इलाके में बीएसएफ जवानों को सतर्क कर विभिन्न संभावित रूटों पर घात लगाया गया. ऑपरेशन के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति सीमा सड़क से बानपुर गांव की ओर जाता हुआ दिखा. शक होने पर जब जवानों ने उसे रोका तो वह भागने लगा, लेकिन सतर्क जवानों ने तुरंत उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से पैकेट में छिपाकर रखे गये सोने के बिस्कुट बरामद हुए. बरामद सोना और पकड़ा गया तस्कर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है. यह दक्षिण बंगाल में बीएसएफ की तस्करी विरोधी बड़ी सफलता मानी जा रही है. बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता ने जवानों की तेज और प्रभावी कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
