चोरी के आरोप में अरेस्ट 26 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किये गये
गुरुवार देर शाम संबित सान्याल ने मोबाइल चोरी की शिकायत खड़दह थाने में दर्ज करायी.
बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के बरानगर थाना अंतर्गत नीमचंद मैत्रा स्ट्रीट रोड इलाके में गुरुवार देर शाम संबित सान्याल ने मोबाइल चोरी की शिकायत खड़दह थाने में दर्ज करायी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू की और आरोपी की पहचान की. गुरुवार देर रात पुलिस ने आगरपाड़ा क्षेत्र के इलियास रोड स्थित समद्दार अपार्टमेंट से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान अमित सिकदर (32) के रूप में हुई है, जो महाराष्ट्र के शिवाजी नगर क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है. पुलिस ने उसके पास से 11 चोरी के लैपटॉप, 12 चोरी के मोबाइल फोन और विभिन्न ब्रांडों के तीन चोरी के टैब बरामद किये हैं. आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
