ऐप कैब ऑपरेटर्स व ड्राइवर्स यूनियनों की हड़ताल कल
हमारी मांग है कि इसे बढ़ाकर एसी का प्रति किमी किराया 30 रुपये और नन एसी का किराया 25 रुपये किया जाये.
कोलकाता. किराया बढ़ाने समेत कई मांगों को लेकर 27 फरवरी को 12 घंटा व्यापी हड़ताल सीआइटीयू समर्थित परिवहन संगठन ओला उबर ऐप कैब ऑपरेटर और ड्राइवर्स यूनियन ने बुलायी है. उक्त हड़ताल को एटक परिवहन संगठनों का भी समर्थन प्राप्त है. मंगलवार को एटक समर्थित परिवहन संगठन कोलकाता ऐप कैब ऑपरेटर फोरम और नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स के उपाध्यक्ष नवल किशोर श्रीवास्तव ने एक विज्ञप्ति जारी कर उक्त परिवहन हड़ताल का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्षों में पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी वृद्धि हुई है. इसके बाद अभी भी प्रति किमी एसी ऐप कैब का किराया 25 रुपये और नन एसी ऐप कैब का किराया 20 रुपये है. हमारी मांग है कि इसे बढ़ाकर एसी का प्रति किमी किराया 30 रुपये और नन एसी का किराया 25 रुपये किया जाये. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार द्वारा आये दिन नयी-नयी योजनाएं लाती है, लेकिन समय के साथ वह फेल हो जाती है. इसी का नतीजा है कि ह्वीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (वीएलटीडी) हजारों वाहनों में लगाने के बाद भी कई स्थानों पर फेल है. वीएलटीडी काम नहीं कर रहा है. श्री श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि एटक समर्थित परिवहन संगठन उक्त हड़ताल का पूरी तरह से समर्थन करता है. हम अपने संगठन के सभी ऐप कैब चालकों से आह्वान किया कि 27 फरवरी की सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक अपने ऐप कैब को सड़कों पर ना निकालें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
