समाजविरोधियों ने किसानों की कटी हुई फसल में आग लगायी

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत दासपुर थाना क्षेत्र के ज्योत घनश्याम के काशीनाथपुर इलाके में आठ किसानों की कटी हुई फसलों में समाजविरोधियों ने आग लगा दी, जिससे ग्रामीणों में रोष है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 9, 2025 2:20 AM

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत दासपुर थाना क्षेत्र के ज्योत घनश्याम के काशीनाथपुर इलाके में आठ किसानों की कटी हुई फसलों में समाजविरोधियों ने आग लगा दी, जिससे ग्रामीणों में रोष है. गौरतलब है कि खेत में फसलों के पक जाने के बाद किसानों ने फसलों को काटा और एक मैदान में लाकर उसे रखा था. समाजविरोधियों ने इन फसलों में आग लगा दी, जिससे फसल जलकर राख हो गयी.

हालांकि किसानों को जानकारी मिलने के बाद उन्होंने आग पर पानी डालकर फसलों को बचाने की कोशिश की थी. घटना के बाद पीड़ित किसानों में रोष और ग्रामीणों में दहशत है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है