मेट्रो में एक और सुसाइड की कोशिश, सेवा प्रभावित

गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे एक व्यक्ति ने चलती मेट्रो के सामने कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की.

By AKHILESH KUMAR SINGH | November 21, 2025 1:18 AM

संवाददाता, कोलकाता

गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे एक व्यक्ति ने चलती मेट्रो के सामने कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की. व्यक्ति ने कुंदघाट इलाके यानी नेताजी मेट्रो स्टेशन पर सुसाइड की कोशिश की. इस वजह से ब्लू लाइन पर मेट्रो सर्विस काफी देर तक बाधित रही. घटना के बाद शहीद खुदीराम से रवींद्र सदन तक मेट्रो सर्विस पूरी तरह बंद रही. हालांकि दक्षिणेश्वर से मैदान स्टेशन तक अप और डाउन दोनों लाइनों पर मेट्रो परिचालन धीमी गति से जारी रहा.

सूत्रों से पता चला है कि गुरुवार दोपहर 3:10 बजे नेताजी स्टेशन पर अप लाइन पर चलती मेट्रो के सामने एक व्यक्ति अचानक कूद गया. हालांकि, अभी यह पता नहीं चला है कि उसकी मौत हुई या नहीं, लेकिन इस घटना के तुरंत बाद, मेट्रो के एक बड़े हिस्से में मेट्रो की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गयी. मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद मेट्रो सुरक्षाकर्मी हरकत में आये और डेढ़ घंटे बाद मेट्रो सर्विस नॉर्मल हो गयी. मेट्रो में सुसाइड की घटनाओं को रोकने के लिए कई कदम उठाए गये लेकिन ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. जागरूकता अभियान चलाने के साथ कुछ स्टेशनों पर अत्महत्याओं को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म पर रेलिंग भी लगायी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार 2020 में कोलकाता मेट्रो में एक व्यक्ति ने आत्महत्या की. 2021 में कोई आत्महत्या नहीं हुई. 2022 में, मेट्रो में पांच लोगों ने आत्महत्या की. 2023 में चार लोगों ने, 2024 में 7 लोगों ने मेट्रो के सामने कूदकर आत्महत्या की थी. 2025 के शुरू में जनवरी-फरवरी में 2 लोगों ने आत्महत्या की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है