झारखंड से कोलकाता आकर फर्जी कॉल सेंटर खोल ठगी करने वाला एक और शातिर अरेस्ट
झारखंड के जामताड़ा में सक्रिय साइबर अपराध गिरोह से जुड़े एक और शातिर ठग को लालबाजार साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
कोलकाता. झारखंड के जामताड़ा में सक्रिय साइबर अपराध गिरोह से जुड़े एक और शातिर ठग को लालबाजार साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले इस गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया था. पूछताछ के आधार पर पुलिस ने गिरोह के पांचवें आरोपी मोहम्मद आरिफ को बुधवार को दबोचा. गुरुवार को आरोपी को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे दो जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. अदालत सूत्रों के अनुसार, पेशी के दौरान सरकारी वकील अरूप चक्रवर्ती ने बताया कि यह गिरोह कोलकाता के गोल्फ ग्रीन इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर और व्हाट्सऐप ग्रुप संचालित कर रहा था. आरोपी खुद को मशहूर संगठनों का प्रतिनिधि बताकर लोगों को फोन करते थे और हॉस्पिटल, होटल व ट्रांसपोर्टेशन से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराने का झांसा देते थे. सेवा लेने में रुचि दिखाने वाले लोगों को गिरोह की ओर से एक लिंक भेजा जाता था. लिंक पर क्लिक करते ही पीड़ितों का मोबाइल फोन हैक हो जाता था. इसके बाद आरोपी उनके बैंक खातों की जानकारी हासिल कर मोटी रकम अन्य खातों में ट्रांसफर कर लेते थे. पुलिस ने इससे पहले इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ के बाद ही मोहम्मद आरिफ की भूमिका सामने आयी, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क, बैंक खातों और डिजिटल लेनदेन की गहन जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
