प्रियांगु पांडेय की कार पर फायरिंग मामले में एक और गिरफ्तार

भाटपाड़ा में भाजपा नेता प्रियांगु पांडेय की कार पर फायरिंग के मामले में एक और आरोपी को टीटागढ़ से गिरफ्तार किया गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 28, 2025 12:48 AM

एनआइए ने टीटागढ़ से आरोपी को दबोचा

संवाददाता, बैरकपुर.

भाटपाड़ा में भाजपा नेता प्रियांगु पांडेय की कार पर फायरिंग के मामले में एक और आरोपी को टीटागढ़ से गिरफ्तार किया गया. केंद्रीय जांच एजेंसी एनआइए ने बुधवार रात आरोपी को दबोचा. उसका नाम मोहम्मद जावेद उर्फ अंडा है. इस गिरफ्तारी के बाद अब तक गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 20 हो गयी है. मालूम हो कि गत 28 अगस्त 2024 को भाजपा के 12 घंटे के बंगाल बंद के दौरान ही उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा थाना अंतर्गत केलाबागान चौराहे के पास घोषपाड़ा रोड पर भाजपा नेता प्रियांगु पांडे की गाड़ी पर लक्ष्य कर फायरिंग व बमबाजी की गयी थी. घटना में दो लोग जख्मी हुए थे. घटना के बाद मामले की जांच का जिम्मा केंद्रीय जांच एजेंसी एनआइए को मिला. एनआइए अधिकारियों ने बुधवार रात टीटागढ़ से मोहम्मद जावेद को गिरफ्तार किया. मोहम्मद जावेद की गिरफ्तारी को लेकर बैरकपुर के भाजपा नेता प्रियांगु पांडे ने कहा कि घटना के वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि मोहम्मद जावेद ने उनके गाड़ी पर हमला किया था. घटना के बाद से मोहम्मद जावेद अपना मोबाइल बंद करके फरार व छिपे फिर रहा था. हालांकि, जांचकर्ताओं ने बुधवार रात को टीटागढ़ से उसे गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है