पासपोर्ट जालसाजी में एक और गिरफ्तार

पासपोर्ट जालसाजी मामले में चंदननगर पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया.

By SUBODH KUMAR SINGH | March 14, 2025 12:24 AM

सियालदह स्टेशन से पकड़ाया

हुगली. पासपोर्ट जालसाजी मामले में चंदननगर पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया. भद्रेश्वर थाने की पुलिस की एक टीम ने आरोपी त्रिदीप कुमार मंडल को सियालदह स्टेशन से पकड़ा.

वह बागुईहाटी थाना अंतर्गत जैंगड़ा इलाके का निवासी है. इससे पहले, इसी मामले में जनवरी में चंदननगर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. चांपदानी निवासी अस्थायी पुलिस कर्मी मोहम्मद इमरान, तारकेश्वर निवासी पोस्ट ऑफिस का चपरासी विश्वजीत घोष और वैद्यबाटी का अगरबत्ती व्यापारी मोहन साव शामिल है. पुलिस के अनुसार, आरोपी फर्जी दस्तावेज जमा कर पासपोर्ट बनवाने में मदद करते थे और एक ही आधार नंबर का बार-बार उपयोग कर आवेदन करते थे. गिरफ्तार त्रिदीप मंडल को चूंचुड़ा अदालत में पेश किया गया, जहां स्पेशल कोर्ट के जज संजय शर्मा ने उसे 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. सरकारी वकील शंकर गंगोपाध्याय ने बताया कि त्रिदीप ने कई बार विश्वजीत घोष के खाते में पैसे भेजे थे. उसे पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है