हॉकर्स यूनियन के कार्यालय में तोड़फोड़ का आरोप

आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या की घटना में न्याय की मांग पर शनिवार को नबान्न अभियान के दौरान अलग-अलग जगहों में पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 10, 2025 1:56 AM

न्यू मार्केट स्थित आइएनटीटीयूसी समर्थित हॉकर्स यूनियन के कार्यालय में की गयी तोड़फोड़ तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया तोड़फोड़ करने का आरोप

संवाददाता, कोलकाताआरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या की घटना में न्याय की मांग पर शनिवार को नबान्न अभियान के दौरान अलग-अलग जगहों में पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई. इसी बीच तृणमूल कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया कि उनके श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी समर्थित हॉकर यूनियन के कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी है. कार्यालय न्यू मार्केट इलाके में है. आरोप है कि भाजपा के एक नेता द्वारा अभियान के तहत निकाले गये मार्च के दौरान भगवा दल के समर्थकों ने कार्यालय में तोड़फोड़ की. हालांकि भाजपा ने इससे इंकार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है