नदिया में बीएलओ ने सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन
नदिया के चापड़ा थाना क्षेत्र में बेवजह हियरिंग नोटिस जारी किये जाने से परेशान बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) ने विरोध प्रदर्शन किया. एसआइआर हियरिंग की प्रक्रिया अभी जारी है, लेकिन इसके बीच राज्य के विभिन्न हिस्सों में बीएलओ की नाराजगी सामने आने लगी है.
कल्याणी.
नदिया के चापड़ा थाना क्षेत्र में बेवजह हियरिंग नोटिस जारी किये जाने से परेशान बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) ने विरोध प्रदर्शन किया. एसआइआर हियरिंग की प्रक्रिया अभी जारी है, लेकिन इसके बीच राज्य के विभिन्न हिस्सों में बीएलओ की नाराजगी सामने आने लगी है. इसी क्रम में बुधवार को नदिया जिले के चापड़ा में बीएलओ ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी बीएलओ का आरोप है कि मतदाताओं को बिना ठोस कारण के हियरिंग नोटिस भेजकर परेशान किया जा रहा है. पहले उन्होंने चापड़ा बीडीओ कार्यालय के सामने धरना दिया, इसके बाद कृष्णानगर-करीमपुर स्टेट रोड को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.बीएलओ का कहना है कि लॉजिकल डिस्क्रिपेंसी के नाम पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जा रहा है और बंगाली भाषा की स्पेलिंग में मामूली गड़बड़ी के आधार पर मतदाताओं को हियरिंग नोटिस भेज दिये जा रहे हैं. इसके चलते आम वोटरों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया का दबाव फील्ड लेवल पर काम कर रहे बीएलओ पर आ रहा है. मतदाताओं की नाराजगी और शिकायतों का सामना उन्हें करना पड़ रहा है. इसी स्थिति के विरोध में चापड़ा के बीएलओ ने आंदोलन का रास्ता अपनाया है.
फरक्का में नौ माइक्रो ऑब्जर्वर्स ने दिया इस्तीफामुर्शिदाबाद के फरक्का ब्लॉक में बुधवार को एसआइआर को लेकर चल रही सुनवाई के दौरान बीडीओ ऑफिस में तोड़फोड़ की घटना के बाद यहां के नौ माइक्रो ऑब्जर्वर्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस वजह से गुरुवार को सुनवाई शुरू नहीं हो सकी. बीडीओ जुनैद अहमद ने कहा कि जब तक माइक्रो ऑब्जर्वर नहीं आते, सुनवाई शुरू नहीं हो सकती. गौरतलब है कि फरक्का के करीब 200 बीएलओ ने आयोग पर कई आरोप लगाते हुए अपने पदों से एक साथ इस्तीफा दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
