कोलकाता में हुई ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर हॉकी टूर्नामेंट की शुरुआत

चार दिवसीय खेल आयोजन की विधिवत शुरुआत पीएम प्रसाद, चेयरमैन, कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) ने प्रतीकात्मक गोल के साथ की.

By GANESH MAHTO | March 18, 2025 1:08 AM

कोलकाता. ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर हॉकी टूर्नामेंट 2025 के भव्य आयोजन का शानदार आगाज सोमवार नेताजी सुभाष पूर्वी केंद्र, भारतीय खेल प्राधिकरण के एस्ट्रो टर्फ मैदान पर हुआ. कोयला मंत्रालय के तत्वावधान में संचालित कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) ने ””खेलो इंडिया”” मिशन के तहत अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र खेल नियंत्रण बोर्ड (एआइपीएसएससीबी) के तत्वावधान में चार दिवसीय ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर हॉकी टूर्नामेंट 2025 (17-20 मार्च) का कोलकाता के साई टर्फ पर आयोजन किया है. भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) ने इस मेगा टूर्नामेंट के लिए अपना एस्ट्रो टर्फ उपलब्ध कराया है, जबकि हॉकी बंगाल ने मैचों के आयोजन के लिए तकनीकी सहायता प्रदान की है. चार दिवसीय खेल आयोजन की विधिवत शुरुआत पीएम प्रसाद, चेयरमैन, कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) ने प्रतीकात्मक गोल के साथ की. इस टूर्नामेंट में छह टीमें मैदान में हैं यथा _ स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (नाल्को), फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआइ), केनरा बैंक और मेजबान कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल). छह टीमों को दो पूल में बांटा गया है. पूल ए में सेल, यूबीआई और नाल्को शामिल है. पूल बी में एफसीआइ, केनरा बैंक और सीआइएल शामिल है. इस अवसर पर अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र खेल नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष और सीआईएसपीए के उपाध्यक्ष सीआइएल के निदेशक (पी एंड आइआर) डॉ. विनय रंजन के साथ-साथ मुकेश चौधरी, निदेशक (विपणन); अच्युत घटक, निदेशक (तकनीकी), ओपी. दानी, कोषाध्यक्ष (एआइपीएसएससीबी), रमेश सचदेवा, सलाहकार (एआइपीएसएससीबी) तथा सीआईएल मुख्यालय के कार्यकारी निदेशक, महाप्रबंधक और विभागाध्यक्ष कार्यक्रम में उपस्थित थे. प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने कहा, “खेल प्रतिस्पर्धा से परे एकजुट करते हैं, टीम वर्क, अनुशासन और उत्कृष्टता को बढ़ावा देते हैं. छह प्रतिष्ठित सार्वजनिक उपक्रमों की भागीदारी वाला यह हॉकी कार्यक्रम न केवल कौशल और दृढ़ संकल्प बल्कि सौहार्द और खेल भावना को भी दर्शाता है. ” उन्होंने भाग लेने वाली सभी टीमों को अपनी शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी छह टीमों के साथ-साथ उनके प्रबंधकों और कप्तानों की परेड भी शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है