नियमों के तहत की गयी है कार्रवाई
राज्य विधानसभा में गुरुवार को हुए अभूतपूर्व हंगामे और हाथापाई की घटना के बाद शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने चुप्पी तोड़ी.
विधानसभा में हाथापाई पर स्पीकर की सफाई : कहा
विधानसभा में हंगामे के बाद बोले बिमान बनर्जी-मैं पक्षपाती नहीं
संवाददाता, कोलकाताराज्य विधानसभा में गुरुवार को हुए अभूतपूर्व हंगामे और हाथापाई की घटना के बाद शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि सदन में जो कुछ किया गया, वह पूरी तरह कानून और नियमों के दायरे में था. स्पीकर ने स्पष्ट किया, “कई लोग मुझे पक्षपाती कह रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. अगर विधायक नियमों का पालन करें, तो मुझे सख्त कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ेगी. भाजपा को पढ़-लिखकर सदन में आना चाहिए और संयम बरतना चाहिए.” उन्होंने बताया कि गुरुवार की घटना के संबंध में उन्हें कई शिकायतें मिली हैं. विधानसभा के मार्शल और भाजपा विधायक शंकर घोष दोनों अस्पताल में भर्ती हैं. ऐसी घटनाएं अवांछनीय हैं. बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बांग्ला भाषी प्रवासी श्रमिकों पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में बोल रही थीं. इस दौरान भाजपा विधायकों ने तीखा विरोध जताया. इसी दौरान विधायक शंकर घोष और सुरक्षा कर्मियों के बीच हाथापाई हुई. मार्शल द्वारा घोष को बाहर निकाला गया, जिसके बाद सदन का माहौल और गरमा गया. घटना के बाद अध्यक्ष ने भाजपा के पांच विधायकों को निलंबित कर दिया. मुख्यमंत्री को खुद हस्तक्षेप कर तृणमूल विधायकों को शांत करना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
