सीएमओ दफ्तर का अधिकारी बनकर वसूलता था मोटी रकम, हुआ अरेस्ट

खुद को मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) का एक बड़ा अफसर बताकर बड़े व्यवसायियों एवं प्रमोटरों को धमकाकर उनसे मोटी रकम ठगने के आरोप में सौरभ चटर्जी नामक एक शातिर को लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने गिरफ्तार किया है.

By BIJAY KUMAR | October 16, 2025 10:24 PM

कोलकाता.

खुद को मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) का एक बड़ा अफसर बताकर बड़े व्यवसायियों एवं प्रमोटरों को धमकाकर उनसे मोटी रकम ठगने के आरोप में सौरभ चटर्जी नामक एक शातिर को लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने गिरफ्तार किया है. उसे न्यू टाउन में स्थित टेक्नो सिटी इलाके से बुधवार रात को दबोचा गया है. उसके कब्जे से 12 मोबाइल फोन, 7 लाख 25 हजार रुपये नकद राशि, 40 सिल्वर क्वायन, 10-10 ग्राम वजन के कुल 14 गोल्ड बिस्कुट के साथ 14 कीमती घड़ी, 4 वायरलेस मैन पैक, विभिन्न बैंकों के नौ चेकबुक, एक गोल्ड ब्रेसलेट, सोने का एक कड़ा, एवं सोने की एक चेन के साथ एक व्हाइट गोल्ड ब्रेसलेट के अलावा एक गोल्ड पेंडेंट जब्त किया गया है. कैसे दबोचा गया आरोपी : पुलिस सूत्र बताते हैं कि हाल ही में लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में एक शिकायत मिली कि एक व्यक्ति खुद को सीएमओ का अधिकारी बताकर पांच करोड़ रुपये की मांग कर रहा है. रुपये न देने पर बड़े मामले में फंसाने की धमकी दे रहा है. वह व्यक्ति अशोक स्तंभ का स्टैंप एवं सरकारी लोगो का भी इस्तेमाल कर रहा है. तुरंत पुलिस ने जांच शुरू की. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. गुरुवार को बैंकशाल अदालत में पेश करने पर उसे 28 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.

वह इसके पहले किन-किन लोगों से ठगी कर चुका था, पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है