कोलकाता नगर निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर 4.40 लाख ठगने का आरोप

घटना को लेकर दक्षिण 24 परगना के माधवपुर के रहने वाले दीपू चक्रवर्ती ने तीन लोगों के खिलाफ बेलियाघाटा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By SANDIP TIWARI | September 12, 2025 12:34 AM

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम (केएमसी) में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से मोटी रकम ठगने का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर दक्षिण 24 परगना के माधवपुर के रहने वाले दीपू चक्रवर्ती ने तीन लोगों के खिलाफ बेलियाघाटा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिकायत के अनुसार, दिसंबर 2024 से अब तक आरोपियों ने साजिश के तहत पीड़ित को ठगा है.शिकायत में कहा गया है कि आरोपी अरुणाभ मुखर्जी नीली बत्ती लगी गाड़ी का उपयोग कर खुद को सरकारी अधिकारी बता कर नौकरी दिलाने का झांसा देता था. उसने दीपू चक्रवर्ती को केएमसी के जलापूर्ति विभाग में ग्रुप सी कर्मचारी की नौकरी दिलाने का प्रस्ताव दिया और इसके बदले तीन लाख बैंक खाते में व 1.40 लाख नकद रुपये देने की मांग की. शिकायतकर्ता ने जब यह राशि आरोपियों को दी, तो उन्हें एक नकली नियुक्ति पत्र थमा दिया गया. इसके बाद जब शिकायतकर्ता ने केएमसी कार्यालय से सत्यापन कराया, तो उसे पता चला कि वह नियुक्ति पत्र फर्जी है. पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, जालसाजी और आर्थिक ठगी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है