वृद्ध से लाखों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

विधाननगर पूर्व थाने की पुलिस ने एक बुजुर्ग नागरिक से लाखों की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

By SANDIP TIWARI | May 3, 2025 11:42 PM

कोलकाता. विधाननगर पूर्व थाने की पुलिस ने एक बुजुर्ग नागरिक से लाखों की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत में उसे तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. आरोपी का नाम आसिफ इकबाल उर्फ प्रसेनजीत है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित विनय मजूमदार ने 18 मार्च को ठगी की शिकायत दर्ज करायी थी.

उन्होंने पुलिस को बताया था कि प्रसेनजीत घोष नामक एक व्यक्ति ने खुद को एक निजी इंश्योरेंस कंपनी का प्रतिनिधि बताकर उनकी बंद पॉलिसी को चालू कराने की बात कही थी. इस काम के लिए उसने पैसे लिये, लेकिन आखिरकार पॉलिसी चालू नहीं हुई और उसने रुपये भी नहीं लौटाये. उधर, मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी प्रसेनजीत को गिरफ्तार कर लिया. बाद में पता चला कि उसका असली नाम आसिफ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है