विधायक को बुलाकर सांसद ने पूछा अब तक क्या किया है काम
हुगली. गुरुवार के बलागढ़ में गंगा कटाव का निरीक्षण करने केंद्रीय प्रतिनिधि दल पहुंचा. इस दौरान सांसद रचना बनर्जी वहां मौजूद थीं, लेकिन विधायक मनोरंजन व्यापारी नहीं दिखे. इसे लेकर सांसद असंतुष्ट दिखीं. बलागढ़ से लौटने के बाद उन्होंने सुगंधा स्थित अपने कार्यालय में विधायक को बुलाया. मनोरंजन व्यापारी जब सांसद के कार्यालय से बाहर निकले तो उन्होंने कहा, वह सांसद हैं, वह उनके काम का हिसाब मांग सकती हैं. उन्होंने जो काम किये हैं, उसका वह पूरा ब्योरा देंगे. विधायक ने आगे कहा कि गुरुवार को बलागढ़ के निरीक्षण में वह नहीं गये, क्योंकि उन्हें किसी ने नहीं बुलाया. सांसद ने भी फोन नहीं किया. मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव के समय कहा था कि हमें संगठन के कार्यक्रमों में शामिल नहीं होना है, इसलिए वह नहीं जाते हैं, लेकिन विधायक के तौर पर जहां बुलाया जाता है, वहां जाते हैं. इस पर सांसद रचना बनर्जी ने कहा, उन्होंने उन्हें वहां नहीं देखा, इसलिए बुलाया. उन्होंने उन्हें समझाया कि वे एक परिवार की तरह हैं, यह पार्टी का काम है, वहां उनकी उपस्थिति बेहतर होती. वह कई जगह जा रही हैं और लोग कह रहे हैं कि बहुत सारा काम करना बाकी है. इसलिए उन्होंनें विधायक से पूछा कि अब तक क्या-क्या काम हुआ है.
इसके बाद उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि असल में बच्चे जैसे होते हैं, वैसे ही वह भी हैं. उनकी उम्र हो गयी है, फिर भी ‘बेबी’ जैसा व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने बस फोन करके उन्हें बुलाया, वे आ गये, खुश हो गये, उन्हें चाय पिलायी. उम्मीद है कि भविष्य में वह उनके साथ रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है




